बॉक्सिंग में विद्याथियों ने जीते पदक
हिसार (हप्र)
गुरु काशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबो में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (महिला व पुरूष) चैंपियनशिप में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं। विश्वविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ी पदकों के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा कहा कि खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रो. मनीष कुमार व डा. एसबी लुथरा ने बताया कि महिला वर्ग में विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम की खिलाड़ी नीतू रानी ने 48 किलोग्राम प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग में 67 किलोग्राम प्रतियोगिता में अंकित पंघाल तथा 75 किलोग्राम प्रतियोगिता में मनदीप ने कांस्य पदक हासिल किया है। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कोच लक्ष्मण व प्रदीप सावंत ने किया।