मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

07:10 AM Oct 22, 2024 IST
फरीदाबाद में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन करते पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल। -हप्र

फरीदाबाद, 21 अक्तूबर (हप्र)
लद्दाख में 21 अक्तूबर 1959 को हॉट स्प्रींग एरिया में भारत-तिब्बत सीमा पर सीआरपीएफ कंपनी के 21 जवानों की एक टुकड़ी गश्त कर रही थी, इसी दौरान चीनी फौज के एक बड़े दस्ते ने घात लगाकर हमारे जवानों पर हमला कर दिया। हमारे जवानों ने दुश्मनों को मार गिराया। इस हमले में हमारे 10 जवानों ने देश की रक्षा करते हुए प्राण न्योछावर कर दिए थे। तभी से इन बहादुर जवानों के बलिदान को देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। फरीदाबाद पुलिस के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने सहानुभुति देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। फरीदाबाद पुलिस के शहीद सहायक उपनिरीक्षक योगराज के बेटे राजेश मेहता निवासी टाउन नंबर-पांच फरीदाबाद व शहीद सिपाही सत्यवीर सिंह की पत्नी सुनीता निवासी गांव जाजरु बल्लबगढ को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया गया। उन्हाेंने शहीदों के परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना की। पुलिस आयुक्त ने अमर शहीद जवानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश के लिए अपनी जान दे दी, इसके लिए देश उनका आभारी रहेगा। उनकी शहादत पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्त्रोत के रूप में कार्य करेगी।

Advertisement

Advertisement