शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि
07:49 AM Mar 16, 2025 IST
चंडीगढ़ में शनिवार को शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसायटी में आयोजित समारोह में शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते सोसायटी सदस्य। -ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 15 मार्च (ट्रिन्यू)
जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की शहादत को नमन करते हुए शनिवार को शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सोसायटी, सेक्टर 44-सी, चंडीगढ़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उधम सिंह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संघर्ष और बलिदान की मिसाल थे। उन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 21 साल बाद 1940 में लंदन में माइकल ओ’डायर को मारकर लिया। उनकी इस कार्रवाई ने स्वतंत्रता संग्राम को नई ऊर्जा दी। सभा में सोसायटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरजीत सिंह बंब, जनरल सेक्रेटरी हरप्रीत सिंह, डॉ. धर्मवीर भारद्वाज और डॉ. एस.एस. भारद्वाज ने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि उधम सिंह का बलिदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
Advertisement
Advertisement