माता मनसा देवी गोधाम में रास नृत्य
पंचकूला, 15 मार्च (हप्र)
पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवं श्रीराम सेवादार ट्रस्ट की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। माता मनसा देवी गोधाम मनसा देवी काॅम्पलेक्स सेक्टर-4 में यह आयोजन किया गया। पंचकूला गौशाला ट्रस्ट के प्रधान एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि शाम 5 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायकों ने होली से जुड़े अलग-अलग भजन प्रस्तुत किए और श्री राधा कृष्ण के भजन सुनाए। महापौर कुलभूषण गोयल की पत्नी अंजु गोयल श्रीकृष्ण जी की माता के अभिनय में दिखाई दी। श्री कृष्ण अपनी माता के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवं श्रीराम सेवादार ट्रस्ट के पदाधिकारी डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, दीपक बंसल, मुकेश बंसल, राकेश गोयल, सीबी गोयल, रितु गोयल, पुनीत बंसल, राज मित्तल सहित अन्य उपस्थित रहे।