शहीद सुभाष चंद्र को गुलियाणा स्कूल में दी श्रद्धांजलि
कैथल, 2 नवंबर (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन, कैथल के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुलियाना में गांव के सरपंच सुखदेव की अध्यक्षता में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें मुख्य अतिथि शहीद की पुत्री सुमन देवी और उनके दामाद विजय कुमार शर्मा रहे। सुमन देवी को पूर्व सैनिकों की तरफ से शाॅल ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह देकर दफेदार दिलीप सिंह, कैप्टन बसंत सिंह, एचएफओ राम मेहर शर्मा, सूबेदार उदयभान शर्मा प्रधान ढांड, हवलदार अभे सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि शहीद हवलदार सुभाष चंद्र ने 2 नवंबर 2005 को देश में अन्दर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों को ढेर कर के उनसे लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। प्रधान और फौजी कर्मवीर ने बताया कि 3 नवंबर को नवंबर मासिक मीटिंग होगी, उसके बाद 6 नवंबर को शहीद सिपाही मलूक सिंह पोलड थेह, 12 नवंबर शहीद हवलदार धर्म सिंह सलेमपुर, 18 को शहीद सिपाही करमचंद व शहीद सिपाही नफे सिंह दोनों का गांव बालू में, 21 नवंबर को शहीद लास नायक गजे सिंह का ट्योंठा में, 21 को ही शहीद सिपाही मक्खन सिंह का मंडवाल में और 22 नवंबर को शहीद सिपाही सरजू का मुंदड़ी में शहीदी दिवस मनाया जाएगा और उनके स्मारकों का अनावरण भी किया जाएगा।