बिनैन खाप के पूर्व प्रधान को दी श्रद्धांजलि
नरवाना (निस)
पहली पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ कर सर्वजातीय बिनैन खाप के पूर्व प्रधान स्व. नफे सिंह नैन को श्रद्धांजलि दी गई। सर्वजातीय बिनैन खाप के वर्तमान प्रधान रघुबीर नैन ने कहा कि नफे सिंह नैन संभावना व ऊर्जा से भरपूर एक उत्साही और बेबाक वक्ता थे। समाज और सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार संवेदना से परिपूर्ण था। सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों में अग्रणी नफे सिंह नैन दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। अपनी व्यवहार कुशलता तथा सक्रियता के बलबूते खाप पंचायतों के क्षेत्र में नये आयाम देने के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। प्रधान रघुबीर नैन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने दनौदा गांव में नैन के निवास स्थान पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नफे सिंह नैन के सुपुत्र ईश्वर सिंह नैन ने पूरे परिवार के साथ हवन यज्ञ कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।