किसान नेता गोपी राम फौजी और फतेह सिंह फतवा को दी श्रद्धांजलि
कलायत, 3 नवंबर (निस)
गांव कोलेखां में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। सहारण खाप प्रधान साधू राम कोलेखां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने किसान नेता शहीद गोपी राम फौजी व फतेह सिंह फतवा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर किसान नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1992 में पूर्व प्रधान स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन के नेतृत्व में बिजली के बढ़े रेट के विरोध में किसानों ने बिजली बिल रोको आंदोलन चलाया था, जिसके तहत 1993, 94, 95, 97 व 2002 में लगभग 35 किसान शहीद हुए हैं। इसी आंदोलन के चलते 3 नवंबर 1997 को हरियाणा बंद के दौरान कलायत में रेल रोको आंदोलन के तहत पुलिस की गोली से किसान नेता गोपी राम फौजी शहीद हुए थे। गांव के दो बार सरपंच रहे स्वर्गीय चौधरी फतेह सिंह फतवा एक क्रांतिकारी संगठन कर्ता थे और किसानों के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज व देश तथा कमरे वर्ग के लिए लगाया।
आंदोलनों में स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निष्पक्ष संघर्ष करते रहे। उन्होंने आखिरी दम तक संघर्ष किया और बिजली तथा नहरी आबियाना व पक्के खालों के आंदोलन जीते। 3 नवंबर 2013 को संघर्ष भरा जीवन जीने उपरांत प्रभू के चरणों में लीन हो गए।
श्रद्धांजलि समारोह में भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर घासीराम नैन, महासचिव जियालाल सिंहमार, प्रधान रत्न मान, जिला प्रधान गुरनाम साहरण, किसान नेता लाभ सिंह, सुरेन्द्र चौशाला, प्रीतम सिंह, बलवान सिंह कोलेखां, जिले सिंह, सरपंच सुरेश, बनी सिंह राणा मौजूद थे।