मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रुझानों से स्पष्ट मोदी ने एग्जिट पोल को ‘मैनेज' कराया था: कांग्रेस

12:17 PM Jun 04, 2024 IST
जयराम रमेश फाइल फोटो।

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा)

Advertisement

Loksabha Election News: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार होने जा रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं। पहली यह कि यह नरेंद्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी।''

रमेश ने कहा, ‘‘दूसरी बात यह कि उन्होंने (मोदी ने) जिस तरह एग्जिट पोल को ‘मैनेज' कराया था, उससे वह बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।"

Advertisement

मतगणना के निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 233 सीट पर आगे है, वहीं कांग्रेस 98 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है। सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा नीत गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में काफी सीट का नुकसान होने का संकेत मिल रहा है।

Advertisement
Tags :
Election Result UpdateHindi NewsLok Sabha Election Result 2024Lok Sabha Election Result UpdateLok Sabha ElectionsNational Newsचुनाव परिणाम अपडेटराष्ट्रीय समाचारलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम अपडेटहिंदी समाचार