मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘मरीज को अपनेपन का अहसास करवाकर करें इलाज’

07:32 AM Oct 31, 2023 IST
यमुनानगर के डीए डेंटल कॉलेज में सोमवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र को स्मृति चिन्ह प्रदान करते प्रिंसिपल डॉ एके पंडित। -हप्र

यमुनानगर, 30 अक्तूबर (हप्र)
डीए डेंटल कॉलेज का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। इस अवसर पर पिछले 5 वर्षों में बेहतर प्रदर्शन करने, विश्वविद्यालय में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले व कॉलेज में प्रथम आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ आईके पंडित ने 5 वर्ष का कोर्स पूरा करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अब डॉक्टर बनने से आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप मरीज को अपनेपन का एहसास करवाकर उनका इलाज करें, जिससे मरीज के मन में आपकी छवि बेहतर बनेगी और इसका आपको हमेशा लाभ मिलता रहेगा। बढ़ती प्रतिस्पर्धा में आपका व्यवहार आपको कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। समारोह के दौरान छात्रों ने लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा कि सभी के सहयोग से ही वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बच्चों के अभिभावकों ने भी कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ की जमकर प्रशंसा की। समारोह में डॉ़ निफिया पंडित, डॉ़ नीरज गुगलानी, डॉ़ प्रवीण, डॉ़ डीके सोनी, डॉ़ विमल मिगलानी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement