सांसद सुनीता दुग्गल के पति के तबादला आदेश जारी
07:25 AM Mar 30, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़ (एजेंसी)
Advertisement
निर्वाचन आयोग ने सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के पति एवं आईपीएस अधिकारी राजेश दुग्गल के तबादले का आदेश दिया है। आयोग ने निर्देश दिया है कि राज्य में लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक राजेश दुग्गल को कोई भी चुनाव संबंधी कार्य नहीं सौंपा जाए। गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे राजेश दुग्गल को अब तत्काल प्रभाव से पंचकूला में पुलिस मुख्यालय में पुलिस डीआईजी के नियुक्त किया गया है। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, दुग्गल राज्य में लोकसभा चुनाव पूरा होने तक कोई भी चुनाव कार्य नहीं सौंपा जाएगा।
Advertisement
Advertisement