बिना फार्मेसी अधिकारी दवा न दें प्रशिक्षु छात्र
07:32 AM Nov 24, 2024 IST
जींद के नागरिक अस्पताल में फार्मेसी अधिकारी और प्रशिक्षुओं की बैठक लेते डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला। -हप्र
जींद (जुलाना), 23 नवंबर (हप्र)
नागरिक अस्पताल में शनिवार को डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने फार्मेसी प्रशिक्षुओं को सख्त निर्देश दिए कि बिना फार्मेसी अधिकारी की निगरानी के किसी को दवा न दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे मरीज की जान जोखिम में पड़ सके।
गौरतलब है कि अस्पताल में हाल ही में दवा वितरण के दौरान फार्मेसी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे। जांच में प्रशिक्षु फार्मेसी छात्रों से स्पष्ट उत्तर न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतते हुए आदेश दिए हैं कि दवा खिड़की पर प्रशिक्षु अधिकारी की मौजूदगी में ही दवा वितरित करें। डॉ. भोला ने बैठक में कहा कि यदि फार्मेसी अधिकारी को किसी कारणवश जाना पड़े तो वे संबंधित अधिकारियों को पहले सूचित करें।
Advertisement
Advertisement