पीएम श्री राजकीय कन्या स्कूल फरल में कार्यक्रम का आयोजन
कैथल, 23 नवंबर (हप्र)
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में छात्राओं को नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृति योजना की जानकारी दी गई और छात्रवृत्ति से संबंधित सभी बातों को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पूर्व कैथल ब्लॉक महासचिव कृष्ण टीक ने विशेष पर शिरकत की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने के लिए अध्ययन हेतु 50 प्रतिशत आर्थिक सहायता नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा दी जाती है और लोकसभा क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को, जिनकी फैमिली आईडी में इनकम ढाई लाख रुपए से कम है और 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा, उसके लिए वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए अपलाई कर सकते हैं। सतीश भारद्वाज ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल का एक ही सपना है कि उनके लोकसभा क्षेत्र के विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि न केवल शिक्षा को लेकर बल्कि स्वास्थ्य, खेल और जन समस्याओं को हल करने कौनलेकर भी सांसद नवीन जिंदल कार्य कर रहे हैं। जन समस्याओं के निवारण के लिए गांवो में नवीन जिंदल समाधान शिविर के माध्यम से, स्वास्थ्य वैन के माध्यम से, जिम और अन्य खेल किट उपलब्ध करवा कर युवाओं को भी लाभान्वित कर रहे हैं। इस दौरान कृष्ण टीक ने कहा कि अब परीक्षाओं का समय है इसलिए छात्राओं को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई की तैयारी करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र पाल कौशिक ने की। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, सुभाष विशियर, पवन दहिया, नसीब श्योकन्द, राजपाल सहित उपस्थित रहे।