फतेहाबाद में नहीं गूंजेगी रेल की सीटी
06:43 AM Dec 12, 2024 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
फतेहाबाद जिले में रेल की सीटी घोषणाओं में ही सुनाई देगी। रेल मंत्रालय ने फतेहाबाद मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने के सर्वे को खारिज कर दिया है। यानि अभी फतेहाबादवासियों को रेल की सीटी सुनने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सिरसा लोकसभा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद-अग्रोहा-हिसार को रेल नेटवर्क से जोड़ने का मुद्दा संसद में उठाया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया कि हिसार और सिरसा पहले ही भारतीय रेल नेटवर्क पर भट्टू कलां के रास्ते पूरी तरह जुड़ा हुआ है। फतेहाबाद-अग्रोहा के रास्ते हिसार से सिरसा तक सर्वे कराया गया था।
Advertisement
Advertisement