‘समय में परिवर्तन कर दोबारा चलाई जाए ट्रेन संख्या 09639’
नारनौल, 8 जनवरी (हप्र)
दैनिक रैल यात्री संघ ने ट्रेन संख्या 09639 को नियमित कर दोबारा चलाने और समय में परिवर्तन करने की मांग की है। इस बारे में दैनिक रेल यात्री संघ ने एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्य गणेश शर्मा, अनिल, राजीव, महेश और राजू ने बताया कि ट्रेन संख्या 09639 को बंद कर देने की वजह से नारनौल से रेवाड़ी जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों को बड़ी परेशानी हो रही है, जिसके चलते उन्हें अन्य विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है। ट्रेन बंद होने की वजह से वे बसों में जा रहे हैं। इससे न केवल रेलवे को राजस्व का घाटा हुआ है, बल्कि लोगों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के समय में थोड़ा-सा परिवर्तन करके दोबारा चलाया जाए तो न केवल दैनिक रेल यात्री संघ, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी अच्छा रहेगा, इसलिए दैनिक रेल यात्री समय इस ट्रेन को दोबारा से चलाकर नियमित करने तथा इसका समय नारनौल से सुबह 8:30 बजे करने की मांग करता है।