स्कॉर्पियो की टक्कर में वाहनों की जांच कर रहे ट्रैफिक प्रभारी की मौत
सोनीपत, 14 जनवरी (हप्र)
नेशनल हाईवे-44 के ऊपर से गुजर रहे कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) व कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के जीरो प्वाइंट पर स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर से ट्रैफिक पुलिस चौकी, राई प्रभारी की मौत हो गई। वह ड्यूटी के दौरान हाईवे पर तैनात थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।
मूलरूप से पानीपत के डिंढार निवासी सब-इंस्पेक्टर श्याम सुंदर (45 वर्ष) ट्रैफिक चौकी राई में प्रभारी थे। वह मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ड्यूटी पर थे। वह साथी कर्मी के साथ गाड़ी में सवार होकर केजीपी-केएमपी के जीरो प्वाइंट पर आए थे।
वहीं पर गाड़ी खड़ी कर अपनी टीम के साथ पैदल ही सड़क पार कर गाजियाबाद की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच करने के लिए दूसरे मार्ग पर चले गए। वह साथी कर्मियों के साथ खड़े थे कि तभी गाजियाबाद की तरफ से स्कॉर्पियो गाड़ी ने सब-इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी चालक मौके से भाग गया। साथी कर्मियों ने उन्हें तुरंत बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पातल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की सूचना के बाद पहुंचे एसीपी ट्रैफिक
हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी ट्रैफिक राहुल देव पहले निजी अस्पताल व बाद में नागरिक अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि श्याम सुंदर ने सदैव कृतव्य निभाते हुए नौकरी की। उनके निधन से शोक की लहर है। श्याम सुंदर सप्ताहभर पहले ही हाईवे ट्रैफिक की राई चौकी पर प्रभारी तैनात हुए थे। वह हादसों को रोकने के लिए लगातार प्रयास करते रहते थे। पानीपत के गांव डिंढार निवासी श्याम सुंदर अप्रैल, 2001 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे।