मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरओबी दो मार्गी करने की मांग को लेकर व्यापारियों का धरना

07:41 AM Nov 13, 2024 IST
सोनीपत में मंगलवार को मिशन चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बाहर धरना देते व्यापारी।-हप्र

सोनीपत, 12 नवंबर (हप्र)
ओल्ड रोहतक रोड पर मिशन चौक की ओर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को दो मार्गी करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को मिशन चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर के बाहर सांकेतिक धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग के संकीर्ण होने से शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही छोटे वाहनों के लिए अंडरब्रिज बनवाने, आरओबी की सीढ़ियों का काम पूरा करवाने व सर्विस लेन पर तारकोल की सड़क बनवाने की पुरजोर मांग उठाई।
व्यापारियों ने कहा कि शहर में दो आरओबी बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से एक आरओबी जब से बना है, तब से ही पुराने शहरवासियों के लिए सुविधा की बजाए परेशानी का कारण बना हुआ है। गीता भवन चौक से ककरोई चौक की ओर आरओबी पूरी तरह ठीक बनाया गया है, लेकिन जो हिस्सा मिशन चौक पर उतारा गया है, उस हिस्से के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। कम चौड़ाई वाले इस हिस्से पर मिशन चौक की तरफ से सिर्फ दोपहिया वाहन को ही लाया जा सकता है।
इससे चार पहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
धरने पर व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान सुशील स्याल, रामनारायण गोयल, कोषाध्यक्ष रविंद्र सरोहा, दीपक वर्मा, महासचिव नरेंद्र धवन, किरयाना मंडल के प्रधान नवीन गर्ग, ललित गोयल, राजीव आचार्य, प्रह्लाद गोयल, पार्षद अतुल जैन, राजेश दहिया, जसविंद्र, सरदार मोहन सिंह मनोचा, रविंद्र, राकेश जैन, विजय कुच्छल, हिमांशु कुकरेजा, राजेंद्र खेड़ी, शांति जैन, नरेश जैन, रमेश गुप्ता व सतीश जिंदल मौजूद रहे।

Advertisement

आरओबी पर चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल
व्यापारियों ने कहा कि मिशन चौक की तरफ चार पहिया वाहन लेकर उतरा तो जा सकता है, लेकिन आरओबी पर चढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं किया गया। इस मुद्दे को लेकर व्यापारी शहरवासियों के साथ एकजुट हैं। व्यापारियों की सरकार से मांग है कि आरओबी को मिशन चौक की तरफ भी चौड़ा करने के साथ छोटे वाहनों के लिए अंडरब्रिज का निर्माण करवाया जाए। जिससे यातायात समस्या खत्म हो सके। आरओबी के साथ अधर में लटके सीढ़ियों के कार्य को पूरा करवाया जाए।

‘पास होने के बावजूद रद्द कर दिया नक्शा’

Advertisement

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजय सिंगला ने कहा कि गोहाना रोड रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए वर्ष 2014 में आरओबी का उद्घाटन किया गया था। आरओबी के कारण शहर दो हिस्सों में बंट गया है। हालांकि ओवरब्रिज पर मिशन चौक की तरफ भी दो लेन का निर्माण किया जाना था। इसके लिए वर्ष 2014 में मुख्यालय से नक्शा भी पास हो चुका था, लेकिन बाद में उच्चाधिकारियों ने किन्हीं कारणों के चलते पास नक्शे को रद्द कर दिया था। वर्ष 2015 में जब से आरओबी बना है, उसके कुछ समय बाद से ही शहरवासी इसकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Advertisement