बस स्टैंड स्थानांतरित न करने को लेकर व्यापारी लामबंद
चरखी दादरी, 13 जनवरी (हप्र)
व्यापार मंडल कोर कमेटी और अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधायक सुनील सांगवान को दादरी बस स्टैंड को स्थानांतरित न करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारी संगठनों ने अनुरोध किया कि दादरी शहर के वर्तमान बस स्टैंड को फिलहाल शहर से बाहर शिफ्ट नहीं किया जाए।
व्यापारियों ने विधायक को बताया कि अगर बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाता है, तो बाजारों की रौनक खत्म हो जाएगी। वर्तमान में बस स्टैंड के आसपास का क्षेत्र व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है और यहां से हजारों व्यापारियों और श्रमिकों की आजीविका जुड़ी हुई है। बस स्टैंड के दूर जाने से ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी, जिससे व्यापार ठप होने की आशंका है। ज्ञापन देने वालों में रविन्द्र गुप्ता, सुरेश पांडवानिया, बलराम गुप्ता, जयभगवान मस्ताना, संदीप फौगाट, मनफूल रावलधिया, संजीव जैन, रामदयाल पाहवा, सुनील गर्ग, विनोद गुप्ता और वासुदेव आनंद सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित थे।