मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

व्यापारियों ने पीयूष गोयल को कराया समस्याओं से अवगत

08:33 AM May 30, 2024 IST
Advertisement

लुधियाना, 29 मई (निस)
पंजाब में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ एक मीटिंग की गई। मीटिंग में पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र मित्तल, महासचिव अनिल सरीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पंजाब ट्रेड सेल के अध्यक्ष दिनेश सरपाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीटिंग में व्यापारियों ने पीयूष गोयल को व्यापार में आ रही दिक्कतों अवगत करवाया गया। अपनी समस्याओं के बारे में बात करते हुए कारोबारियों ने कहा कि लुधियाना एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है लेकिन सरकार उसे शुरू नहीं कर रही है, अगर यह जल्द शुरू हो जाए तो इंडस्ट्री को आक्सीजन मिल सकती है। कारोबारियों ने कहा कि गारमेंट इंडस्ट्री आज हर शहर में लग रही है और बांग्लादेश से मुकाबला करने में हम पीछे जा रहे हैं। कोई ऐसा कदम उठाया जाए कि हमारी इंडस्ट्री ग्रोथ करें। प्लास्टिक कारोबारियों ने कहा कि पंजाब में उनकी इंडस्ट्री को प्रदूषण विभाग काफी काफी परेशान कर रहा है। पीयूष गोयल ने कारोबारियों से बात करते हुए कहा कि पंजाब के व्यापारियों में बहुत प्रतिभा है। लेकिन इसके बावजूद पंजाब पिछड़ा रहा है आज पंजाब और यहां के उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है यह सब सरकार पर निर्भर करता हैं। जिस तरह की सरकार होती है राज्य उसी हिसाब से आगे बढ़ता है। आज पंजाब सरकार का पंजाब के उद्योगों को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement