मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी दुकानदार परेशान’

08:12 AM Aug 04, 2024 IST
यमुनानगर के न्यू मार्किट में शनिवार को दुकानदारों को संबोधित करते कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

हरियाणा प्रदेश में सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है जिसके कारण हरियाणा के हजारों बेरोजगार देश छोड़ने पर मजबूर हैं क्योंकि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने रोजगार देने के जगह लोगों को रोजगार से हटाया है। जीएसटी और सरकार की पूंजीपति को प्रोत्साहन देने के कारण छोटे दुकानदार आज बहुत दुखी है। यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री नेता सतपाल कौशिक का। वह आज हरियाणा मांगे हिसाब प्रोग्राम के अंतर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के बजारों में डोर टू डोर करते हुए लोगों से मिलने के उपरांत इकट्ठे हुए दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहे। कौशिक ने कहा कि जीएसटी ने छोटे दुकानदार की कमर तोड़ कर रख दिया, क्योंकि कोई भी व्यापारी जब किसी को समान बेचता है तो उसकी पेमेंट तो पता नहीं कब आती है या नहीं आती ,लेकिन सरकार की जीएसटी उसको निर्धारित समय के अंदर जमा करवाने होते हैं। कई बार तो व्यापारी को जीएसटी भी घर से भरनी पड़ती है। मौके पर जय सिंह वाल्मीकि, अनिल दीवान, अमनदीप ,लक्ष्मण कंबोज, योगेश शर्मा, अश्विनी, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement