For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Murder in Rohtak: रोहतक के कलानौर में युवक की हत्या, झाड़ियों में अर्द्धनग्न मिला शव

12:35 PM Nov 02, 2024 IST
murder in rohtak  रोहतक के कलानौर में युवक की हत्या  झाड़ियों में अर्द्धनग्न मिला शव
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 2 नवंबर

Advertisement

Murder in Rohtak:  रोहतक के कलानौर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात हमलावरों ने गांव गुढ़ान निवासी एक युवक की निर्ममता से हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव पर चोटों के निशान और गले में बंधी चुन्नी से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्या की गई है।

घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब स्थानीय लोगों ने कलानौर से मोखरा रोड के पास झाड़ियों में एक युवक का नग्न हालत में शव देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर एफएसएल टीम और डीएसपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए।

Advertisement

कलानौर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, प्रदीप शुक्रवार शाम घर से निकला था और इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।

पुलिस का मानना है कि हमलावरों की संख्या तीन या चार हो सकती है। जिस तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे प्रतीत होता है कि हमलावरों ने प्रदीप को बेरहमी से पीटा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। जांच में एफएसएल टीम के अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस प्रकार की घटना ने गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

मृतक के परिजनों का बयान

प्रदीप के परिजन उसकी मौत से सदमे में हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी एंगल्स से जांच कर रही है।

मामला बना चुनौती

यह हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। हत्या का कारण और दोषियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि गहन जांच के बाद जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा किया जा सकेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement