व्यापार एवं पुस्तक मेला संपन्न, 7000 दर्शकों ने किया अवलोकन
कुरुक्षेत्र, 9 नवंबर (हप्र)
गीता निकेतन आवासीय विद्यालय कुरुक्षेत्र के खेल मैदान में दो दिवसीय व्यापार एवं पुस्तक मेला 2024 हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। लगभग 7000 आगंतुकों ने मेले का अवलोकन किया। मेले के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति वैद्य करतार सिंह धीमान तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी डॉ. वीरेंद्र सिंह चाैहान, कुरुक्षेत्र विवि के रजिस्ट्रार प्रोफेसर संजीव शर्मा, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड कर उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच रहे।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मन में उद्यमिता, रचनात्मकता एवं साहित्यिक अभिरुचि बढ़ाना एवं व्यावहारिक जीवन में व्यापार और विपणन परिदृश्य में कक्षा ज्ञान को लागू करने हेतु मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के वाणिज्य संकाय के छात्रों द्वारा क्रियान्वित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने आये हुए अतिथियों का आभार
व्यक्त किया।