मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टाउन प्लानिंग विभाग ने अवैध कालोनी पर चलाया पीला पंजा

08:08 AM Jul 11, 2024 IST
कस्बे में बुड़ाना रोड पर बनी अवैध कॉलोनी पर चलता पीला पंजा।-निस
Advertisement

नारनौंद, 10 जुलाई (निस)
कस्बे में अवैध कॉलोनी की भरमार हो रही हैं। आए दिन प्रॉपर्टी डीलर अवैध कॉलोनी काटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को टाउन प्लानिंग विभाग की तरफ से कस्बे के बुड़ाना रोड पर पीला पंजा चला कर अवैध कॉलनी को तोड़ा गया। विभाग के जेई रविंद्र ने बताया कि टीडीपी अधिकारी गुंजन वर्मा के निर्देशों के अनुसार कस्बे में बुड़ाना रोड पर कॉलोनाइजरों द्वारा पेट्रोल पंप के पास करीब साढ़े चार एकड़ में अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। इनको नोटिस भी दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी इन्होंने यहां पर सड़कों का निर्माण करके प्लाटों की नींव भरवा दी थी। नोटिस के बाद भी इन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए सड़कों व डीपीसी को पीले पंजे से गिरा दिया। भविष्य में भी अवैध कॉलोनी पर ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। लोगों से अपील है कि वह अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेने से बचे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement