For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिला सहित पांच पर केस दर्ज

01:30 PM Jul 19, 2024 IST
रोहतक में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला  महिला सहित पांच पर केस दर्ज
Advertisement

रोहतक, 19 जुलाई (निस)

Advertisement

Haryana Crime: गांव समरगोपाल पुर में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। साथ ही परिजनों ने आरोपी को मौके से भगा दिया। बाद में मामले की सूचना पाकर थाना से अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। साथ ही मारपीट में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने इस संबंध में उपनिरीक्षक के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव समरगोपाल पुर निवासी गौरव एक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस ने उसे जांच में शामिल होने का नोटिस दे रखा था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गौरव अपने घर आया हुआ है।

Advertisement

उपनिरीक्षक जयभगवान के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गांव समरगोपाल पुर में गौरव के घर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम को घेर लिया और गौरव को मौके से भगा दिया।

इसी दौरान गौरव की मां व अन्य परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मारपीट शुरु कर दी, काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

इसी बीच सूचना पाकर सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस संबंध में उपनिरीक्षक जयभगवान के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सदर थाना प्रभारी का कहना है कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि बहुअकबर पुर पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की है, पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement