मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 मजदूर झुलसे, 4 खानपुर पीजीआई रेफर

06:49 AM Oct 31, 2024 IST

समालखा, 30 अक्तूबर (निस)
नेशनल हाईवे पर समालखा जीटी रोड पर प्रवासी मजदूरों से खचाखच भरी एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। इससे 8 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 को गंभीर हालत में खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चला है। मजदूरों की मानें तो बस में रखे ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने से आग लगी। टूरिस्ट बस में आग लगने के कारण जीटी रोड पर अफरातफरी मच गई ओर पानीपत दिल्ली रोड पर कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड पहुंची ओर आग बुझाई। समालखा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत से करीब 300-400 मजदूरों को लेकर उतर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जा रही टूरिस्ट बस शाम करीब 6 बज नेशनल हाईवे पर समालखा के पास पहुंची। समालखा नई अनाज मंडी के सामने बस जब फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए अचानक बस के पिछले हिस्से की ओर अंदर धुआं उठना शुरू हो गया। धुएं व आगजनी से करीब 8 मजदूर झुलस गए। आगजनी में झुलसे मजदूर मुन्ना खान, छत्रपाल,पंकज आदि ने बताया कि वह सब दिवाली व छठ पर्व मनाने के लिए अपने अपने घरों को जा रहे थे।

Advertisement

Advertisement