बब्वा में बनेगा टोंडक गोत्र खाप चबूतरा
कनीना, 22 दिसंबर (निस)
रविवार को बव्वा गांव में टोंडक गोत्र का खाप चबूतरा बनवाने को लेकर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। गांव के पंचायत भवन में उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में ग्रामीणों ने कहा कि दादा पूर्णमल आश्रम में जा चबूतरा बना हुआ है उसका विस्तार कर खाप चबूतरा तैयार किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस पर अपनी सहमति दी। उदयवीर सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी में टोंडक गोत्र के 56 गांव है, उनकी ओर से सामाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृत्यु पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। आम जन अपने माता-पिता को जिंदा रहते समय उन्हें दो समय की रोटी समय पर उपलब्ध नहीं कराते जबकि उनकी मृत्यू पर दावत करते हैं जो चिंतजनक विषय है। दूसरा शादी के लगन समारोह में आजकल सैकडों आदमी जाते हैं,जिससे गलत परंपरा शुरू हो रही है। लगन जैसे समारोह में अधिकतम 21 व्यक्ति जाएं। तीसरा सामाजिक उत्सव में शराब का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। शराबी व्यक्ति विवाह-शादी में खाने की बर्बादी करते हैं वहीं सामाजिक माहौल को भी खराब करते हैं। शराब पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में सामहिक रूप से प्रयास किए जाने जरूरी हैं। इस मौके पर गोपीचंद, रोशन लाल, अजय कुमार, रोहताश, रामसिंह, राजेश कुमार, उदमीराम, प्रदीप कुमार, सतपाल, मनजीत, विनोद, राजेंद्र सिंह, रणसिंह, अजीत सिंह, कंवर सिंह, सुनिता देवी सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।