For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: उचाना में जल्द होगी तहसीलदार की नियुक्ति: चतुर्भुज

02:00 PM Dec 23, 2024 IST
haryana news  उचाना में जल्द होगी तहसीलदार की नियुक्ति  चतुर्भुज
Advertisement

हरदीप श्योकंद/निस), उचाना, 23 दिसंबर

Advertisement

भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने उचाना क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द ही ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सोमवार को उचाना के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

विधायक ने कहा, "तहसीलदार की नियुक्ति के लिए मेरी बात हो चुकी है और यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। इसके साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ से भी संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर समाधान की कोशिश की जाएगी।"

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि वे हर सप्ताह 5 दिन हल्के में बिताते हैं और रेस्ट हाउस में नियमित रूप से लोगों से मुलाकात करते हैं। विधायक ने कहा, "यहां रेस्ट हाउस में आने से मुझे अपने परिवार (क्षेत्रवासियों) से मिलने का मौका मिलता है। उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनकर मैं उनके निदान की कोशिश करता हूं।"

देवेंद्र अत्री ने बताया कि वे उचाना के विकास और लोगों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "यह क्षेत्र मेरा परिवार है, और मैं इसे अपना कर्तव्य मानता हूं कि लोगों की समस्याओं को हल कर सकूं। तहसीलदार की नियुक्ति और बिजली विभाग से संबंधित मुद्दों पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।"

Advertisement
Tags :
Advertisement