कल खनौरी बॉर्डर पर जाकर डल्लेवाल को समर्थन देंगे किसान
पिहोवा, 17 दिसंबर (निस)
किसान रेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग हलका प्रधान कंवलजीत छज्जपुर व युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा की अध्यक्षता में हुई। किसानों ने बैठक में एकमत होकर एमएसपी समेत तमाम मांगों व जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन का समर्थन किया।
युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल लगभग पिछले 21 दिन से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं, किंतु सरकार राजहठ पर अड़ी हुई है। युवा प्रधान ने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में ये बहुत शर्म की बात है कि एक किसान नेता 21 दिन से आमरण अनशन पर बैठा है और सरकार ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया। भाकियू प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा व अन्य सभी किसान नेताओं को भी इसे मामले का संज्ञान लेना चाहिए और आपसी छोटे-मोटे मतभेद भूलकर एक मंच पर इकट्ठे होना चाहिए और मज़बूती से किसानों की मांगों को उठाना चाहिए। हलका प्रधान कंवलजीत विर्क ने बताया कि 19 दिसंबर बृहस्पतिवार को पिहोवा से किसान ख़ानौरी बॉर्डर पर जाने के लिए किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में इकट्ठा होकर रवाना होंगे। इस मौक़े पर गुरलाल अस्मानपुर, मनीष मलिक, सुरजीत सिंह, दिलबाग मलिक, जश्न उप्पल, राजपाल विर्क, जितेंद्र जगदीश सुरमी, गौरव कुमार व अन्य मौजूद रहे।