पानीपत-रोहतक हाईवे पर टोल टैक्स पूरा, सुविधाएं जीरो
समालखा, 4 जुलाई (निस)
नेेशनल हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनी वाहन चालको से टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन बदले मे कोई सुविधाएं नहीं दे रही है। पानीपत रोहतक हाईवे का तो और भी बुरा हाल है, पर वाहन चालको की सुनता कौन है। पानीपत-सिवाह बाईपास से लेकर रोहतक तक जाने वाले नेशनल हाईवे पर दो टोल टैक्स लगे हुए हैं, जिसमें पहला टोल टैक्स डाहर गांव व दूसरा मकड़ौली (रोहतक) टोल टैक्स है। इस दोनों टोल टैक्स के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में वाहन चालकों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह सुविधाएं पूरी तरह से नगण्य हैं अर्थात ज़ीरो हैं। हाईवे पर सिवाह बाईपास से लेकर रोहतक तक कहीं पर भी रात्रि में लाइटों की सुविधाएं नहीं हैं, लाइटें टूटीं पड़ी हैं। पीने के पानी के साथ शौचालय बंद पड़े हैं। ग्रामीण दलबीर, प्रदीप, देवेन्द्र, धर्मपाल, राजेश कुमार, सत्य नारायणा, कर्ण सिंह, आदि ने बताया कि डाहर टोल टैक्स पर समय-समय पर क्षेत्र वासियों द्वारा टोल टैक्स सुविधाओं को लेकर टोल टैक्स संंचालको ओर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, पर कोई सुनने वाला नहीं है। एक सप्ताह पूर्व इसराना के सिंचाई विश्राम गृह में बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक के दौरान राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के सम्मुख ग्रामीणों ने यह मामला उठाया था, जिस पर उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया था।
‘विद्युत प्रसारण निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इसराना विद्युत प्रसारण निगम के अन्तर्गत आने वाले डाहर टोल टैक्स ने हाईवे पर लगीं हुई लाइटों के लिए 11 बिजली कनेक्शन लिये थे, जो अब बंद पड़े हैं। अभी तक बंद पड़े कनेक्शनों को दोबारा से चालू करवाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन नहीं किया है।’