मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टोल प्लाजा कर्मचारियों की मानी मांगें

10:05 AM Sep 28, 2024 IST

लुधियाना, 27 सितंबर (निस)
यहां सतलुज किनारे लाडोवाल स्थित पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा कर्मचारियों की हड़ताल और धरने के कारण आज तीन घंटे बंद रहने के बाद पुनः समान्य रूप से काम करने लगा। करीब तीन घंटे वाहन बिना कोई टैक्स देते हुए वहां से निकलते रहे। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों नें अपनी चिरकाल से लटकती आ रही मांगों को मनवाने के लिए आज से उक्त टोल प्लाजा को फ्री करने की घोषणा की थी ।
कर्मचारी नेताओं का कहना था कि उनको प्राविडेंट फंड में कटौती, कोई छुट्टी इत्यादि न होने सहित उन सभी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा था जो कर्मचारियों को मिलनी चाहिए। पुलिस ने पहल करके टोल प्लाजा कम्पनी के प्रबंधकों और कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट करवाई। करीब दो घंटे चली इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद धरना - प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने किसी भी सम्भावित अप्रिय घटना से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध कर रखे थे।

Advertisement

Advertisement