For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों की माताओं से कहा-कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझे करें फोन

08:34 AM Jan 24, 2025 IST
बच्चों की माताओं से कहा कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझे करें फोन
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में क्रेच का निरीक्षण करतीं कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी।
Advertisement

चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ स्थित क्रेच का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ व बच्चों की माताओं से व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। श्रुति चौधरी ने क्रेच में बच्चों की देखभाल करने वाले स्टाफ से कहा कि क्रेच को सुंदर और स्वच्छ बनाकर रखें। बच्चों के लिए खेल सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी वक्त अकेले ना छोड़ें और इनका अच्छी तरह से ख्याल रखें ताकि इनकी माताएं बेफिक्र होकर अपनी ड्यूटी कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके समग्र विकास के लिए प्रेरक वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने स्टाफ को सलाह देते हुए कहा कि ऊंची आवाज में बच्चों से बात न करें ताकि उनके मन में किसी प्रकार का भय पैदा न हो। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्रेच में मौजूद बच्चों से दुलार किया।
उन्होंने बच्चों माताओं को कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या महसूस हो तो सीधे मुझे फोन करें। उन माताओं की तरफ से मंत्री के सामने कुछ मांगें रखी। जिन पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। श्रुति चौधरी ने स्वच्छता पर खास जोर देते हुए कहा कि क्रेच में पूरी तरह से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। किचन, पीने का साफ पानी और शौचालय में पूरी तरह से साफ सफाई होनी चाहिए, इसमें कोई भी कोताही न बरती जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय समय पर औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

Advertisement

सीएम ने सिविल सचिवालय में सफाई व्यवस्था को जांचा

हरियाणा में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के अंतर्गत 31 जनवरी, 2025 तक चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के चलते बृहस्पतिवार केा सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सचिवालय में औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। उनके साथ मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के़ मकरंद पांडुरंग, विशेष सचिव (निगरानी एवं समन्वय) प्रियंका सोनी और विशेष सचिव (सचिवालय स्थापना) संवर्तक सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण होगा तो कार्य में गति आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement