For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Brave Children's Day: साहिबजादों की कुबार्नी से करवाया अवगत, दिखाई डॉक्यूमेंट्री

01:04 AM Dec 27, 2024 IST
brave children s day  साहिबजादों की कुबार्नी से करवाया अवगत  दिखाई डॉक्यूमेंट्री
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को केपीएके में वीर बाल दिवस पर शबद कीतर्न करती अध्यापिकाएं व छात्राएं। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 26 दिसंबर (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस ( Brave Children's Day)के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में शहर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 से भाजपा पार्षद मनीष आनंद मनी द्वारा अपने कार्यालय में छोटे साहिबजादों की शहीदी पर डॉक्यूमेट्री फिल्म दिखाई गई।

Advertisement

साहिबजादों को किया नमन

इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने शिरकत की। उपस्थिति को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनदीप राणा व मनीष आनंद मनी ने साहिबजादों की कुबार्नी को याद कर नमन किया। मनदीप राणा ने कहा कि पार्षद मनीष आनंद मनी द्वारा अपने कार्यालय में छोटे साहिबजादों की शहीदी पर डॉक्यूमेंट्री फि ल्म दिखाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आज के युवाओं व भावी पीढिय़ों को साहिबजादों की कुबार्नी के बारे में अवगत किया जाए।

इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह की बड़ी भूमिका : देवेंद्र सिंह बबली

Advertisement

इस अवसर पर हरविंदर घई, टीका राम शर्मा, पवन वैद्य, बलविंद्र सिंह, प्यारा सिंह, गुरनाम सिंह, बलविंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, चमन लाल भोला, अमित जैन, भैरव सिंह, तरसेम लाल शर्मा, राजिंद्र, अमरजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Brave Children's Day- वीर बाल दिवस का आयोजन

केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में आज वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 4 साहिबजादों के जीवन पर आधारित कविताएं सुनाई गईं। विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टर बनाकर साहिबजादों की शहादत को दर्शाया। विद्यार्थियों ने मूलमंत्र शबद, भाषण व भजन भी सुनाए। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं मनप्रीत कौर व दमनजीत कौर ने भी भजन एवं शबद सुनाए। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वीर साहिबजादों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि वे अपने जीवन में दृढ़ संकल्प वाले बनें।

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर किया याद

Brave Children's Day-एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने लगाया भंडारा

एक्का सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने वीर बाल दिवस पर भंडारे का आयोजन निकट मंजी साहिब गुरुद्वारा अम्बाला के निकट अपने कार्यालय पर किया। पदाधिकारियों द्वारा गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फ तेह सिंह की शहादत को नमन करते हुए अरदास की।

Advertisement
Tags :
Advertisement