For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

समालखा के गांव पावटी व डिकाडला मे आयोजित खुले दरबार मे बोले विधायक मनमोहन भडाना, अगले छ: महीने मे समालखा मे दिखने शुरू होंगे विकास कार्य

09:41 PM Dec 26, 2024 IST
समालखा के गांव पावटी व डिकाडला मे आयोजित खुले दरबार मे बोले विधायक मनमोहन भडाना  अगले छ  महीने मे समालखा मे दिखने शुरू होंगे विकास कार्य
Advertisement

समालखा, 26 दिसम्बर (निस)
समालखा के विधायक मनमोहन भडाना ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को हल्के के गांव पावटी व डिकाडला मे खुला दरबार लगा ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। विधायक भडाना ने जहां पावटी गांव मे जोहड के पानी को निकालने के लिए नाला निर्माण कराने मे लापरवाही बरत रहे अधिकारियो को फटकार लगाई वही डिकाडला गांव मे ग्रामीण सुनील प्रजापत की अध्यक्षता मे ग्राम ज्ञान केंद्र के कार्य का उद्घाटन भी किया।
इससे पहले पावटी गांव मे खुले दरबार मे ग्रामीणो की सम्बोधित करते हुए विधायक मनमोहन भडाना ने ग्रामीणो का आभार जताते हुए कहा कि समालखा से उनकी जीत नही है बल्कि क्षेत्र के हर युवा,बुजुर्ग व माता बहनो की जीत है। चुनाव के दौरान जो वायदे किए गए है उन पर छ: महीने के अंदर समालखा मे विकास कार्य दिखने शुरू हो जाएगे। उन्होने ग्रामीणो को आश्वस्त किया ये सिर्फ धन्यवादी दौरा है इसका मतलब यह कतई नही है कि वह दोबारा नही आएंगे। उन्होने कहा कि आज उन लोगों को भी जवाब मिल गया है जो यह कहते थे कि चुनाव जीत कर हल्के से गायब हो जाएगे। उन्होने कहा कि वह अगले पांच साल तक आप लोगो के बीच रहकर हल्के का विकास कराने को कृतसंकल्पित है। इस मौके पर गांव के सरपंच दम्पति द्वारा सौपे मांग पत्र मे उठाई गई समस्याओ व विकास कार्य बारे विधायक मनमोहन भडाना ने मौके पर मौजूद अधिकारियो के साथ चर्चा करके गांव पावटी मे अंबेडकर भवन के साथ साथ ई लाईब्रेरी बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणो द्वारा गांव के पीएम श्री राजकीय स्कूल मे कमरे व लैब बनाने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू को दिए। वही स्कूल के सामने बने जोहड से पानी निकालने के लिए ड्रेन तक नाला निर्माण करने तथा गांव की फिरनी के बीच मे आ चुके बिजली के खंबो को हटाने के आदेश दिए। इससे पहले ग्रामीणो द्वारा विधायक भडाना का फूल मालाओ से स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement