For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज आखिरी मौका

10:40 AM Oct 23, 2024 IST
कॉलेजों में एडमिशन के लिए आज आखिरी मौका
Advertisement

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
यूजी व पीजी कक्षाओं में दाखिले का बुधवार को अंतिम मौका है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने काॅलेजों में यूजी व पीजी कक्षाओं में दाखिले की अवधि बढ़ाई है। विभाग की ओर से सभी राजकीय व निजी काॅलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं कि काॅलेजों में दाखिले की अवधि 23 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। दरअसल, काॅलेजों में दाखिले की अवधि बढ़ाने को लेकर काॅलेजों की ओर से आग्रह पत्र भेजा था। साथ ही, अगस्त में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के चलते कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण विद्यार्थी दाखिला नहीं ले पाए थे। लिहाजा उच्चतर शिक्षा विभाग ने काॅलेजों के आग्रह और चुनावी प्रक्रिया को देखते हुए 23 अक्तूबर तक दाखिला प्रक्रिया बढ़ाई है। सभी काॅलेजों काे निर्देश जारी किए गए हैं, दाखिला पोर्टल खोल दिया गया है। दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 345 काॅलेजों में यूजी कक्षाओं के 88 कोर्सों के लिए एक लाख 86 हजार 680 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, जबकि एक लाख 74 हजार 152 आवेदन सही पाए गए और एक लाख 32 हजार 644 दाखिल हुए हैं। इनमें 73 हजार 644 एससी व बीसी विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement