धर्म की रक्षा के लिए शास्त्रों के साथ शस्त्र की भी आवश्यकता : हरिश चंद्र
जगाधरी, 21 अक्तूबर (हप्र)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगाधरी नगर की ओर से सेक्टर 17 पार्ट-टू में गत दिवस विजय दशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी धीरज लूथरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला संघ चालक डॉ.रमेश धारीवाल, नगर संघ चालक मुल्कराज दुआ, अंबाला के विभाग प्रचारक हरिश चंद्र मंचासीन रहे। इस दौरान पथ संचलन में 350 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन सेक्टर 17 से शुरू होकर छोटी लाइन, सावनपुरी, दुर्गा गार्डन से होता हुआ वापस सेक्टर 17 पार्ट- टू के पार्क में पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरिश चंद्र ने कहा कि भारतवासी एक हजार साल मुगलों व 300 साल अंग्रेजों के अधीन रहे। जिस कारण हम आत्म केंद्रित हो गए थे। उस समय क्रांतिकारी आजादी की बात करते थे। उन्होंने बताया कि डॉ. हेडगेवार को इस बात की चिंता थी कि हम गुलाम क्यों हुए। देश की एकात्मकता हटने की वजह से हम गुलाम हुए। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र व शास्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि संघ व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहा है।