For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को पौधरोपण मुहिम से जोड़ना होगा’

11:33 AM Oct 23, 2024 IST
‘पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को पौधरोपण मुहिम से जोड़ना होगा’
भिवानी आईटीआई में त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 22 अक्तूबर (हप्र)
इस समय हरियाणा के शहरों में निर्माण कार्यों, वाहनों से निकलने वाले धुएं, उद्योग, ईट-भट‍्ठे, खनन व पराली जलाने से हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। हरियाणा के सात शहरों की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक प्रदूषित शहर भिवानी दर्ज किया गया। ऐसे में अब प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की गंभीरता पर ध्यान देना होगा। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय आईटीआई में प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान करना होगा तथा अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण मुहिम से जोड़ना होगा, ताकि पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को जल्द नियंत्रित किया जा सके।
इस दौरान लक्ष्य रोहिल्ला ने अपने 22वें जन्मदिन पर संस्थान में त्रिवेणी रोपित की उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी छात्र साहिल, वासु व साहिल ने ली। कार्यक्रम संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर जीआई वेदप्रकाश, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन के अलावा समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement