For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लूटपाट-आतंक की खुली छूट चाहती है टीएमसी : मोदी

07:28 AM Apr 08, 2024 IST
लूटपाट आतंक की खुली छूट चाहती है टीएमसी   मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नवादा में जनसभा के दौरान। -प्रेट्र
Advertisement

जलपाईगुड़ी, 7 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार पश्चिम बंगाल में लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है। वह अपने भ्रष्ट और जबरन वसूली करने वाले नेताओं को बचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले की साजिश रचती है।
जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ‘टीएमसी का सिंडिकेट राज’ कायम है और पार्टी केवल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने में रुचि रखती है। मोदी ने उल्लेख किया कि राज्य में स्थिति ऐसी है कि विभिन्न मामलों में अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है। संदेशखाली की हाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले के दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा।
प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय कोष को राज्य के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही है। वे पहले अपने खाते में केंद्रीय धन चाहते हैं। पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी का सिंडिकेट राज चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस सरकार गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं पर रोक लगा रही है।’
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मोदी ने कहा कि यह पैसा उन लोगों को लौटाने के तरीकों पर सुझाव लिए जा रहे हैं, जिन्होंने ये पैसे दिये थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्ट नेताओं द्वारा लूटा गया धन गरीब लोगों को वापस दिया जाएगा, जिन्हें नौकरी पाने के लिए पैसे देने पड़े थे।’

‘खड़गे के विचार जवानों का अपमान’

नवादा (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फिर कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ की बू आ रही है। बिहार के नवादा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि संविधान के अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या लेना-देना है। उनके विचार राजस्थान और बिहार के सुरक्षाकर्मियों का अपमान है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए प्राण गंवाए और उनके शव तिरंगे में लिपटे हुए वापस आए।’

Advertisement

बौखलाहट में बेबुनियाद बातें कर रहे पीएम : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लोग अब प्रधानमंत्री के झूठ से थक चुके हैं। चार जून के बाद उनको लंबी छुट्टी पर जाना पड़ेगा, यही भारत के लोगों की गारंटी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी की पांच न्याय पच्चीस गारंटी भारत के लोगों में 10 साल के अन्याय-काल के बाद एक नयी उम्मीद जगा रही है। इस गारंटी कार्ड से घबराए हुए प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने की बौखलाहट में बेबुनियाद बातें कर रहे हैं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×