मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ढाई महीने की मशक्कत के बाद पकड़ा गया बाघ, सरिस्का ले गयी टीम

11:05 AM Nov 12, 2024 IST
रेवाड़ी के गांव झाबुआ में पकड़ा गया बाघ। -हप्र

रेवाड़ी, 11 नवंबर (हप्र)
अलवर राजस्थान के सरिस्का से भटक कर रेवाड़ी के गांव झाबुआ स्थित जंगल में पहुंचे बाघ को आखिरकार रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया है। पिछले ढाई महीने से यह बाघ झाबुआ व राजस्थान के जंगलों में घूम रहा था और रेस्क्यू टीम लगातार इसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। आखिरकार ऑपरेशन में सहायता के लिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक विशेष टीम को बुलाया गया और बीती देर शाम बाघ को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। उसे पिंजरे में डाल कर रेस्क्यू टीम वापिस सरिस्का ले गई है। बाघ के पिंजरे में आने के बाद अधिकारियों व लोगों ने राहत की सांस ली है।
सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सागरम सिंह, आईएफएस, सरिस्का टाइगर रिजर्व के डिप्टी फील्ड डायरेक्टर अभिमन्यु सहारन, आईएफएस और रेवाड़ी के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर दीपक पाटिल, आईएफएस के मार्गदर्शन में चलाए गए बचाव अभियान के परिणामस्वरूप बाघ को सुरक्षित पकड़ लिया गया, जो पिछले ढाई महीने से रेवाड़ी के झाबुआ रिजर्व फॉरेस्ट में रह रहा था। यह बाघ सरिस्का में अपने मूल निवास स्थान से बहुत दूर घूम रहा था, झाबुआ क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद से दोनों राज्य वन विभागों द्वारा सावधानीपूर्वक निगरानी की गई थी। ऑपरेशन में सहायता के लिए रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक विशेष टीम को बुलाया गया और देर शाम को बाघ को सफलतापूर्वक शांत किया गया। बाघ को वापस राजस्थान ले जाया गश्स और उसके प्राकृतिक आवास के भीतर एक उपयुक्त स्थान पर छोड़ा जाएगा।
सरिस्का टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने कहा, यह अभियान बाघ रेस्क्यू और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में हरियाणा और राजस्थान वन विभागों के बीच समर्पण और समन्वय की भावना को दर्शाता है।

Advertisement

Advertisement