भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में भी विकास से वंचित रहा तिगांव क्षेत्र : ललित नागर
फरीदाबाद, 25 सितंबर (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा विधायक के विकास की पोल खोलते हुए कहा कि पिछले चुनावों में उन्होंने जनता से यह कहकर वोट मांगे कि विधायक बनने पर वह तिगांव क्षेत्र को विकास के मामले में चंडीगढ़ बना देंगे, लेकिन पांच सालों में ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए भी तिगांव चंडीगढ़ तो नहीं बना परंतु यह क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू जरुर बहा रहा है। आज ग्रामीण अंचल की सड़कों की बात करें तो चीरसी से महमूदपुर, तिगांव से भुआपुर, तिगांव-नीमका, तिगांव. बदरौला, प्रहलादपुर-कौराली-फज्जूपुर की सड़कों सहित कई सड़कें जर्जर हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि भाजपा के विकास के झूठे वादे करने वाले लोगों के बहकावे में न आएं और आपकी सेवा में तत्पर अपने इस बेटे को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करें ताकि तिगांव का सही मायनों में विकास किया जा सके।
नागर आज गांव चीरसी, सदपुरा, बदरौला, प्रहलादपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में पहुंचने पर गांव की फिरनी से ही उन्हें ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ युवा बिग्रेड उन्हें घोड़े पर बिठाकर सभा स्थल तक लाए, जहां गांव की सरदारी ने पगड़ी बांध उन्हें विजयी आशीर्वाद दिया। नागर ने कहा,’इस बार आप मुझे अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं, मैं तिगांव क्षेत्र के विकास और आपके मान-सम्मान में कोई नहीं आने दूंगा।’