शीशे पर गौमाता लिखा देख कार सवार तीन युवकों के साथ मारपीट
हथीन, 4 नवंबर (निस)
कार पर गौमाता लिखना तीन युवकों पर भारी पड़ गया। हथीन के जयंती मोड़ पर कार रुकवा कर तीनों के साथ मारपीट की गई और धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक नामजद सहित 12 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
फरीदाबाद जिले के गांव सीकरी निवासी राजेश ने बताया कि वह 2 नवंबर को गांव स्यारौली निवासी बबलू और सीकरी निवासी उमेश के साथ कार में यूपी के जिला मथुरा स्थित गोर्वधन जा रहे थे। वह गौभक्त है और उसने कार के शीशे पर गौमाता लिखवाया हुआ है। रास्ते में जयंती मोड़ पर एक संप्रदाय विशेष का युवक सड़क के बीचोंबीच कार के आगे खड़ा हो गया और कार के रुकने पर गौमाता और उसके संप्रदाय के लिए अपशब्द बोलने लगा। विरोध करने पर 10-12 युवक और आ गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में राजेश, बबलू और उमेश चोटिल हो गए। इस बारे में 112 नंबर पर दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पुहंचाया। पुलिस ने गांव अंधरौला निवासी असलम सहित 12 युवकों के खिलाफ रास्त रोकने और मारपीट का केस दर्ज किया है।
हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मारपीट और रास्ता रोकने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।