आर्य कॉलेज के तीन स्वयंसेवकों ने लिया नेशनल कैंप में भाग
पानीपत, 5 नवंबर (वाप्र)
आर्य कॉलेज के तीन स्वयंसेवकों ने नेश्नल इंटेग्रेटिड कैंप में भाग लिया। कैंप का आयोजन रेवाड़ी की इंदिरा गांधी मीरपुर विश्वविद्यालय में किया गया। इस कैंप में कॉलेज के संजीव एवं खुशी ने भाग लिया वहीं प्रतीक ने एसडी कॉलेज, पानीपत में आयोजित हुए कैंप भाग लिया। मंगलवार को तीनों स्वयसेवकों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व प्राध्यापकों द्वारा स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उदेश्य भी यही है सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना। एनएसएस प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि भारत वर्ष विभिन्न कॉलेजों के स्वयंसेवक भाग लेते हैं, व एक दूसरे की संस्कृति व भाषा सीखते हैं। संजीव ने कैंप में आयोजित गायन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान व नृत्य की विधा में तृतीय स्थान
हासिल किया।