मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूट का सुराग लगाने के लिए जुटी सीआईए की तीन टीम

08:02 AM Jul 09, 2023 IST

रेवाड़ी, 8 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-4 में रह रहे एक कंपनी के सीईओ के घर में डाली गई 6.70 लाख रुपये की डकैती में संलिप्त नकाबपोश बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बड़ी वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए की तीन टीमें जुटी हुई हैं। इधर, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कै. अजय सिंह यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।
विदित हो कि जिला अलवर के गांव हिगबाहेड़ा का महेश कुमार शाहजहांपुर स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में सीईओ हैं। वे इस समय सेक्टर-4 में बने मकान की प्रथम मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार को महेश व उनकी पत्नी घर पर नहीं थे और उनका बेटा स्कूल गया हुआ था। 20 वर्षीय बेटी शालू घर पर अकेली थी। दोपहर को मेन गेट खोलकर दो नकाबपोश अंदर घुस आए और बदमाशों को कमरे में देखकर शालू ने उनका मुकाबला किया।
उन्होंने उसके सिर पर पिस्तौल की बट मारकर बेहोश कर दिया और अलमारी से 6.70 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। शनिवार को सीआईए की टीमें सीईओ के घर पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है। डीएसपी नरेन्द्र सांगवान ने कहा कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार के घर पहुंचे पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य जगहों पर आज तक सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगवाए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
लगानेसीआईएसुराग