स्कूलों, मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
कैथल/गुहला चीका, 20 जनवरी (हप्र/निस)
एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने स्कूलों व मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों से 5 लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के बाद गिरोह के सदस्यों ने चोरी की 12 वारदातों का खुलासा किया है। सोमवार को थाना सदर परिसर में पत्रकार वार्ता में डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि गुहला के गांव दुसेरपुर निवासी मोती राम ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गांव के गुरु ब्रह्मानन्द मंदिर से 14 जनवरी की रात अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर छत के पंखे, एम्प्लीफायर का सामान व राज मिस्त्री का सामान चोरी कर ले गए थे। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी महिपाल, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एचसी इशम सिंह, एचसी राममेहर, एचसी लखविंद्र सिंह, चालक एचसी सुभाष, होमगार्ड प्रेम व तरसेम की टीम ने18 जनवरी को चीका रोड कैथल से भूना निवासी गोपाल उर्फ लाल, स्यू माजरा निवासी कुलदीप तथा कल्लर माजरा निवासी सुल्तान को एक बाइक सहित काबू किया था। तीनों आरोपियों का 19 जनवरी को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने 11 अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया।