For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटवारियों का दर्द बिना जांच हमें बताया ‘भ्रष्ट’, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

07:06 AM Jan 21, 2025 IST
पटवारियों का दर्द बिना जांच हमें बताया ‘भ्रष्ट’  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
सोनीपत में सोमवार को लघु सचिवालय के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना देते पटवारी। -हप्र
Advertisement

प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने पर पटवारियों में आक्रोश फैल गया है। उनका आरोप है कि यह सूची बिना निष्पक्ष जांच के तैयार की गई, जिससे उनके सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। उन्होंने इस सूची को तुरंत निरस्त करने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। विभिन्न जिलों में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। साथ ही, वेतन और भत्तों की समय पर अदायगी न होने पर भी नाराज़गी जाहिर की। पटवारी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है और काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है। उनका स्पष्ट कहना है कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

Advertisement

सोनीपत, 20 जनवरी (हप्र)
जिलेभर के पटवारियों ने सरकार से लंबित वेतन और अन्य मांगों को लेकर लघु सचिवालय के सामने धरना दिया। पटवारियों का कहना है कि उन्हें पिछले साल जनवरी और फरवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है, और इसके अलावा एलटीसी और मेडिकल बिलों का भुगतान भी लंबित है। पटवारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें बढ़ाए गए पे-ग्रेड का लाभ भी नहीं दिया गया।
इन समस्याओं को लेकर पटवारियों ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया और बताया कि वे मंगलवार से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे अब केवल अपने मूल हलके का ही काम करेंगे, और अतिरिक्त हलकों का काम नहीं करेंगे। रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी दहिया ने बताया कि बार-बार सरकार से वेतन और भत्तों के लिए अनुरोध करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। सन्नी दहिया ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से पे-ग्रेड में बढ़ोतरी को लागू नहीं किया गया है, जिससे पटवारी कर्मचारियों के मनोबल पर प्रभाव पड़ा है। पटवारियों ने अब इस मुद्दे को लेकर गंभीर विरोध जताया है। पटवारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय में धरना देकर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पटवारियों ने कहा कि 16 जनवरी को भ्रष्टाचारी पटवारियों की एक सूची जारी की गई थी, जिसमें बिना किसी विभागीय जांच के उनके नाम शामिल किए गए थे। पटवारियों का कहना है कि यह प्राकृतिक और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, और उन्होंने इस सूची को निरस्त करने की मांग की है।

प्रदर्शन कर डीसी को सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम (हप्र) : गुरुग्राम में रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि इस सूची में बिना किसी जांच के पटवारियों के नाम डाले गए हैं, जो न केवल गलत है, बल्कि राजस्व विभाग के इतिहास को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने उदाहरण दिया कि राजा टोडरमल के समय से चल रहा यह विभाग अब भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा है, जो पूरी तरह निराधार हैं। वे काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। मनोज कुमार ने सूची की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

काले बिल्ले लगाकर जताया रोष

जींद (जुलाना) (हप्र) : हरियाणा पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को जींद लघु सचिवालय पर पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला प्रधान सूबे सिंह पटवारी ने बताया कि 16 जनवरी को सरकार की ओर से पटवारियों को भ्रष्ट बताते हुए जो चिट्ठी जारी की गई थी, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी जांच या सबूत के किसी को भ्रष्ट कैसे करार दिया जा सकता है।

'झूठी लिस्ट निरस्त करने की मांग'

रोहतक (निस) : हरियाणा सरकार की तरफ से जारी भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के खिलाफ रोहतक जिले के पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। 16 जनवरी को सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट में रोहतक के पांच पटवारियों के नाम शामिल थे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर चहल ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस सबूत के सरकार ने पटवारियों को बदनाम किया है।चहल ने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार के अधिकारियों से बातचीत की गई है और समय मांगा गया है। पटवारियों ने तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है और डीसी के माध्यम से राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। एसोसिएशन के जिला सीनियर उपप्रधान पवन कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने पटवारियों की मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन लंबा हो सकता है। पटवारियों ने सरकार से अफवाह फैलाना बंद करने और उनकी बात सुनने की अपील की।

पटवारियों के मान-सम्मान को पहुंची ठेस

रेवाड़ी में एडीसी को ज्ञापन सौंपते हुए पटवार एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) : कथित भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के खिलाफ रेवाड़ी जिले के पटवारियों में भारी रोष देखा गया। सोमवार को दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य जिला सचिवालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे और एडीसी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रधान बलजीत यादव ने कहा कि बिना विभागीय जांच के जारी की गई लिस्ट से पटवारियों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट ठहराना गलत है और यह मानसिक प्रताड़ना का कारण बन रहा है। यादव ने लिस्ट को तुरंत निरस्त करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो पटवारी और कानूनगो अपने मूल हलके के अलावा अन्य हल्के का कार्य नहीं करेंगे।

सामूहिक अवकाश लेकर जताई नाराजगी

झज्जर (हप्र) : हरियाणा सरकार द्वारा जारी की गई भ्रष्ट पटवारियों की सूची के खिलाफ प्रदेशभर के पटवारियों ने अपना विरोध जताया है। सोमवार को झज्जर जिले के पटवारियों ने सामूहिक अवकाश लिया और काले बिल्ले लगाकर इस सूची पर अपनी नाराजगी जाहिर की। पटवारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बिना विभागीय जांच के जारी की गई इस सूची को निरस्त करने की मांग की। द रिवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य इस निर्णय को न्यायसंगत नहीं मानते। उनका कहना है कि अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देना गलत है। पटवारियों ने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती और सूची को निरस्त नहीं करती, तो पटवारियों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्ट बताना गलत

नारनौल (हप्र) द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटवारी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एकत्र होकर लघु सचिवालय पहुंचे। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें महेंद्रगढ़ जिले के 36 पटवारियों के नाम थे। इस लिस्ट के विरोध में पटवारियों ने प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील तंवर, पिंकी, सोनिका, समुद्र, सिद्धांत और राकेश ने कहा कि बिना विभागीय जांच के सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट ठहराना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने इसे न्यायसंगत न मानते हुए पत्र को निरस्त करने की मांग की। पटवारियों ने यह भी कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलके में काम नहीं करेंगे।

पत्र वापिस नहीं लिया तो करेंगे बड़ी हड़ताल

भिवानी (हप्र) : प्रदेश के 360 पटवारियों की लिस्ट सार्वजनिक किए जाने पर पटवार-कानूनगो एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। आज भिवानी के सुरेंद्र सिंह मैमोरियल पार्क में पटवारियों ने प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया पत्र वापिस लिया जाए और इसका सार्वजनिक रूप से खंडन किया जाए, ताकि पटवारियों की छवि पर पड़े विपरीत प्रभाव को कम किया जा सके। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील और उपप्रधान विकास राठी ने कहा कि यदि तीन दिन में यह पत्र वापिस नहीं लिया जाता, तो वे बड़ी हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से पटवारियों की बेइज्जती हुई है।

प्रदेश कर आंदोलन की दी चेतावनी

चरखी दादरी, 20 जनवरी (हप्र)
प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट में चरखी दादरी जिले के 6 पटवारियों का नाम शामिल होने पर पटवारियों में भारी रोष है। इस लिस्ट को लेकर पटवारियों ने दादरी में एक रोष मीटिंग आयोजित की, जिसमें उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी पटवारियों का समर्थन किया।
पटवारी एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलबीर की अगुवाई में पटवारियों ने सरकार से लिस्ट को वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। एसोसिएशन के सदस्य कृष्ण ऊण ने भी प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बिना विभागीय जांच के केवल सीआईडी रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट ठहराना पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
पटवारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने लिस्ट वापस नहीं ली और माफी नहीं मांगी, तो वे बड़े आंदोलन का आह्वान करेंगे। इस प्रदर्शन में हरिचरण, संजीव, संजय शास्त्री, विकास और प्रवेश समेत अन्य पटवारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement