पार्टी में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 22 दिसंबर (हप्र)
शादी विवाह समारोह में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने काबू किया है। थाना खेड़ी पुल में 16 नवंबर को सतीश चन्द निवासी पूजा कॉलोनी गाजियाबाद ने शिकायत में बताया कि उसके लड़के की शादी 15 नवंबर को हरीनगर में थी। शिकायतकर्ता के पास एक बैग था जिसमें एक लाख पचास हजार रुपये, सोने की चार चूड़ी, एक पेंडेंट, एक मंगलसूत्र व चांदी की तीन जोड़ी चुटकी, एक जोड़ी पायल थी। वह जैकेट में लगी सब्जी के दाग को साफ कर रहा था उसी समय एक अनजान लड़का आया और बातों में उलझा कर उसके साथ मौजूद दूसरे लड़के ने ज्वैलरी वाले बैग को चोरी कर लिया। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र निवासी गांव कडिय़ा, विशाल गांव गुलखेड़ी, सावंत गांव जाट खेड़ी जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के रहने वाले का नाम शामिल हैं।