अनुसूचित जाति सूची से बाहर होंगे तीन विवादित नाम
चंडीगढ़, 19 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर प्रदेश में अनुसूचित जातियों की नये सिरे से समीक्षा करते हुए तीन विवादित जातिगत नामों को सूची से बाहर करने की सिफारिश की है। प्रदेश में करीब 12 साल बाद सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की है। हरियाणा सरकार ने जिन नामों को हटाने की मांग की गई है वे ‘चूड़ा’ और ‘भंगी’ हैं, ये अनुसूचित जाति लिस्ट में क्रम संख्या 2 पर अंकित हैं। वहीं, ‘मोची’ को अनुसूचित जाति लिस्ट में 9 नंबर पर रखा गया है।
पत्र के अनुसार, यह नाम न केवल आपत्तिजनक हैं, बल्कि अपनी प्रासंगिकता भी खो चुके हैं। इससे पहले अगस्त 2013 में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भी ऐसा ही एक पत्र केंद्र सरकार को लिखा गया था। वर्ष 2014 में हरियाणा में सरकार बदल गई। इसके बाद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब नायब सरकार ने दोबारा केंद्र सरकार के साथ इस संबंध में पत्राचार किया है।