मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संयुक्त अभियान में तीन बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा

06:49 AM Jan 09, 2025 IST

जींद(जुलाना), 8 जनवरी (हप्र)
जिला पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई एवं गैर सरकारी सामाजिक संगठन एमडीडी ऑफ इंडिया ने बुधवार को संयुक्त अभियान में तीन बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया। रेस्क्यू किए गए तीनों बच्चे सगे भाई हैं और उनकी उम्र मात्र आठ, नौ और 15 वर्ष है। मानव तस्कर विरोधी ईकाई के इंचार्ज एएसआई रमेश चंद के नेतृत्व में बालश्रम के विरुद्ध चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान जींद शहर के देवीलाल चौक पर तीनों बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा। रेस्क्यू करके नियमानुसार कार्यवाही के पश्चात जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू किए गए तीनों भाइयों और उनकी मां की जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में काउंसलिंग करवाई गई। जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान पाया कि तीनों भाई स्कूल तो जाते हैं लेकिन स्कूल टाइम के पश्चात और छुट्टी के दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगते हैं। इस पर उनकी मां को सख्त हिदायत देने के बाद बच्चों को उन्हें सौंप दिया।

Advertisement

Advertisement