मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तीन बसों में लगी आग, जानी नुकसान नहीं

07:27 AM Nov 22, 2024 IST

बहादुरगढ़, 21 नवंबर (निस)
शहर के देवीलाल पार्क के पास तेज गति ट्राले की टक्कर से 3 बसें जल गई। घटना में कुल 5 वाहनों को नुकसान हुआ है। ट्राले का केबिन भी आग लगने से नष्ट हो गया। आग इतनी जबरदस्त थी कि सुबह तक वाहनों से धुआं उठ रहा था। बहादुरगढ़ में देवीलाल पार्क की पहली पुलिया के निकट रोहतक-दिल्ली रोड पर हुई इस भीषण दुर्घटना से हर कोई हैरान है। गनीमत यह रही की हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ और सड़क किनारे खड़ी इन तीनों बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं था। अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था।
रोडियों से भरा यह ट्राला सेक्टर 6 और 7 के विभाजक मार्ग से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास पहले कट से कुछ ही कदम दूर एक कार अचानक सामने आ गई। इस कर को बचाने के प्रयास में ट्राला चालक ने तत्काल स्टीयरिंग मोड़ दिया। जिससे कार को साइड करने के बाद ट्राला अनियंत्रित होकर कुछ ही कदम दूर खड़ी बसों से टकरा गया।
टक्कर लगने के बाद ट्राले के अगले भाग में आग लग गई जो तेजी से फैलने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा आग विकराल रूप ले चुकी थी। हादसे में तीन बसें और ट्राले का केबिन जल गया। कार को भी नुकसान हुआ है। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। जांच का विषय यह है कि घटना के लिए ट्राला चालक दोषी है या यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा होते ही ट्राला चालक अपना केबिन छोडक़र उतर गया था। लेकिन वह कहां है इसकी कोई सूचना नहीं है। बृहस्पतिवार की सुबह भी वाहनों में लगी आग धधकती रही। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ है। ट्राला चालक की तलाश की जा रही है। जल गए वाहन मालिकों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement