For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाइक सवार 3 युवकों को गाड़ी से कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

07:43 AM Aug 18, 2024 IST
बाइक सवार 3 युवकों को गाड़ी से कुचला  एक की मौत  दो गंभीर
कुलविंदर सिंह

समराला, 17 अगस्त (निस)
ब्लॉक माछीवाड़ा के अंतर्गत पड़ते गांव चकली मंगा के निवासी और नशे के मामलों में नामजद मलकीत सिंह और उसके भाई सोनू समेत दो अन्य अज्ञात युवकों द्वारा बीती रात करीब साढ़े 9 बजे गांव खेड़ा के रहने वाले तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों को किसी रंजिश के कारण कथित तौर पर गाड़ी के नीचे कुचल दिया गया, जिससे कुलविंदर सिंह (35) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुलविंदर सिंह और उसके साथी इन्हें नशे बेचने से रोकते थे, जिसके कारण रंजिश में आकर कुलविंदर सिंह और उसके भाई ने इन युवकों को कथित तौर पर गाड़ी के नीचे तीन-चार बार आगे-पीछे करके बुरी तरह से कुचला, जिससे कुलविंदर सिंह की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत के कारण सोहन सिंह को समराला और मोहन सिंह को पी.जी.आई. में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि यह पहले भी नशे से संबंधित मामलों में शामिल थे। मृतक कुलविंदर सिंह की दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी गर्भवती थी। इस घटना को लेकर परिवार के सदस्यों और गांववासियों द्वारा आज माछीवाड़ा थाने के सामने भारी संख्या में लोगों ने धरना दिया। परिवार के सदस्यों का आरोप था कि माछीवाड़ा पुलिस चकली मंगा के नशा तस्कर मलकीत सिंह उर्फ मंत्री को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। मृतक कुलविंदर सिंह की बहनों का यह आरोप था कि इन नशा तस्करों ने अनेक गांवों के युवाओं को बर्बाद कर दिया है, और पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने पूछा कि आखिर किसकी शह पर ये अपना काला धंधा करते हैं? किसका हाथ है इनके सिर पर जो बेखौफ होकर सरेआम घूमते हैं..? इस मौके पर कुछ गांव वासियों ने कहा कि इनके खिलाफ हमने कई बार माछीवाड़ा थाने में सूचना दी है कि ये नशे का खुला कारोबार करते हैं, पर हमारे घर पहुंचने से पहले इन तस्करों को सारी बात का पता लग जाता है। आखिर कौन है जो नशा तस्करों की हमेशा मदद के लिए खड़ा होता है? फिलहाल माछीवाड़ा पुलिस दोषियों की तलाश में है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस मौके पर डी.एस.पी. समराला तरलोचन सिंह ने धरने पर बैठे मृतक कुलविंदर सिंह के परिवार के सदस्यों और गांववासियों को विश्वास दिलाया कि मलकीत सिंह उर्फ मंत्री और उसके भाई सोनू समेत दो अज्ञात व्यक्तियों को जल्द ही गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×