मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

केबल तार चोरी के मामले में तीन आरोपी काबू

10:08 AM Aug 29, 2024 IST

फरीदाबाद, 28 अगस्त (हप्र)
अपराध डीएलएफ की टीम ने हुडा विभाग की तरफ से लगाई जा रही केबल की चोरी करने के अभियोग में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हुडा विभाग की तरफ से सेक्टर-75 में स्ट्रीट लाईट का टेंडर लोहान इलेक्ट्रिकल नरवाना जीन्द को दिया हुआ है। 04 अगस्त फर्म के सुपरवाईजर के द्वारा थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज कराया कि सेक्टर.77 में नारायणा पेट्रोल पम्प के सामने फर्म द्वारा अपनी केबल तार स्टोर कर रखी थी। किसी अनजान व्यक्ति ने वहा से केबल चोरी की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अमिर उर्फ भूरा और फिरासत का नाम शमिल है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी अलताफ को पल्ला पुल तथा आरोपी अमिर उर्फ भूरा को चंदीला चौक तथा आरोपी फिरासत को चंदीला चौक सेक्टर 89 एरिया से गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपी आपस में जानकार है। अलताफ व अमिर उर्फ भूरा दोनों कबाडे का काम करते है तथा फिरासत इन दोनों के साथ लेबर का काम करता है। तीनों आरोपियों ने मिलकर नारायणा सेक्टर 77 के सामने से केबल के बंडल चोरी किए थे। जिन्होंने केबल बंडलों को आगे किसी अन्य कबाडी को बेच दिया था। अलताफ से केबल के तार बेचने के संबंध में 70000 रूपए बरामद किए गए है। जिसको जेल भेजा गया है। अन्य दोनों पुलिस रिमांड पर है।

Advertisement

Advertisement