पुलिस कर्मियाें को पिता के सीएम ड्यूटी में तैनात होने का डर दिखा कर धमकाया
सोनीपत, 18 जुलाई (हप्र)
बहालगढ़ रोड पर ईसीई फैक्टरी के पास बीच सड़क कार खड़ी कर राहगीरों के आवागमन में बाधा बने युवकों को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो वह लापरवाही से कार चलाकर भाग गये। पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर उन्हें काबू कर लिया। इस पर एक युवक ने अपने पिता को पुलिस अधिकारी व मुख्यमंत्री ड्यूटी में तैनात बताते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर काबू कर लिया। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया।
सेक्टर-27 थाना थाना में नियुक्त एचसी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रात को अपनी टीम के साथ बहालगढ़ रोड पर गश्त कर रहे थे। रात को ईसीई फैक्टरी के पास उन्हें एक कार सड़क के बीच खड़ी दिखाई दी। उसके शीशों पर जाली व ब्लैक फिल्म लगी थी। वह कार के पास पहुंचे तो चालक ने अचानक कार को बहुत तेज गति व खतरनाक तरीके से भगाना शुरू कर दिया। वह कार को कभी दाएं कभी बाएं भगा रहा था। जिस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक कार का पीछा किया। युवक ने कार को देवड़ू रोड पर शिव कॉलोनी गली नंबर-1 के पास रोका और उतर कर भागने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। उस शख्स ने अपना नाम ऋषि बताया। युवक ने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि उनके पिता पुलिस में ही है। वह मुख्यमंत्री के पास ड्यूटी करते हैं। अगर उस पर कार्रवाई की तो वह उनकी वर्दी उतरवा देगा। उसने बार बार पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। उसके साथ कार में दो अन्य साथी भी थे। उनको भी काबू करके नाम पता पूछा तो उनकी पहचान आशु व संदीप के रूप में हुई। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया।